असामाजिक तत्वों की पथराव में लगभग दो दर्जन लोग हुए घायल, एक दर्जन व्यक्ति जीएमसीएच रेफर।

0
2

घटनास्थल पर पहुंचे जिला पुलिस कप्तान।

अनिल कुमार शर्मा मझौलिया पश्चिमी चंपारण बिहार

महावीरी अखाड़ा जुलूस में शामिल होने के लिए सुगौली थाना क्षेत्र से चोगा लगा वाहन लाने के क्रम में असामाजिक तत्वों द्वारा पथराव करने से लगभग दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौलिया में किया गया। घटना मंगलवार की देर संध्या की बताई जाती है। ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर अविनाश कुमार ने घायलों का इलाज किया तथा लगभग एक दर्जन घायलों को चिंताजनक स्थिति में बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया। उन्होंने बताया कि घायलों में संजीव कुमार यादव दिनेश कुमार यादव राजेश्वर यादव प्रिंस कुमार दुखी साह प्रतिमा देवी रूपेश कुमार यादव शंभू यादव राजेश शाह आदि शामिल है ।

शेष घायलो का प्राथमिक उपचार कर छोड़ दिया गया ।जिला पुलिस कप्तान डॉक्टर शौर्य सुमन घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच स्थिति को नियंत्रित करते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस प्रशासन की तैनाती कर दी तथा लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने तथा अफवाहों पर ध्यान नहीं देने का निर्देश दिया।


इधर परसा डुमरिया वार्ड नंबर 6 के श्री लाल साह के आवेदन पर पुलिस ने थाना कांड संख्या 523 ऑब्लिक 2025 में 30 नामजद और 20 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है। प्रशासन ने महावीरी झंडा मेला को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने और सौहार्दपूर्ण वातावरण में झंडा मेला जुलूस को निकालने में एकता और भाईचारा बनाए रखने का निर्देश दिया। फिलहाल पुलिस प्रशासन घटनास्थल पर कैंप कर रही है। एवं किसी तरह की अफवाह नहीं फैलाने की अपील की गई है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here