अनुमंडल अस्पताल बगहा को मिली नवजात शिशुओं के लिए आधुनिक सुविधा

0
43

विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार

बगहा अनुमंडल अस्पताल में नव निर्मित एमएनसीयू (नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई) भवन का उद्घाटन मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री ने सोनपुर से रिमोट के माध्यम से किया। इस अवसर पर अस्पताल परिसर में एक संक्षिप्त लेकिन गरिमापूर्ण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें स्वास्थ्य विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान अनुमंडल अस्पताल बगहा के उपाधीक्षक डॉ. ए.के. तिवारी, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. सुरेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, डॉ. के.बी.एन. सिंह, डॉ. आकृति, डॉ. आर.एस. मुन्ना, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री अमित अचल, जिला लेखा प्रबंधक, तथा जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी श्री विनय कुमार सहित कई स्वास्थ्य कर्मियों ने उपस्थिति दर्ज कराई।

इस अवसर पर जटिल एवं कमजोर वजन वाले कई नवजात शिशु एवं उनके परिजन भी उपस्थित रहे, जिनके इलाज में यह नई सुविधा एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। डॉ. ए.के. तिवारी ने बताया कि एमएनसीयू की स्थापना से अब नवजात शिशुओं को विशेष निगरानी और बेहतर इलाज की सुविधा स्थानीय स्तर पर ही मिल सकेगी, जिससे पटना जैसे बड़े अस्पतालों पर निर्भरता कम होगी। इससे शिशु मृत्यु दर में भी गिरावट आने की उम्मीद है।एमएनसीयू भवन पूरी तरह आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित है और इसमें प्रशिक्षित चिकित्सा कर्मियों की टीम चौबीसों घंटे सेवाएं देगी। जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री अमित अचल ने कहा कि यह इकाई खासकर उन नवजातों के लिए बनाई गई है जो अत्यधिक कमजोर वजन, समयपूर्व जन्म या अन्य जटिलताओं से ग्रसित होते हैं। इस उद्घाटन को लेकर स्थानीय लोगों एवं स्वास्थ्य कर्मियों में काफी उत्साह देखा गया। इस पहल को स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here