गोपालगंज बिहार से सुदीश श्रीवास्तव की रिपोर्ट
मांझागढ़/गोपालगंज। शनिवार को मांझा अंचलाधिकारी मुन्ना कुमार ने मांझागढ़ थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया। इस दौरान भूमि विवाद से संबंधित कुल सात मामलों का पंजीकरण कराया गया, जिसमें से तीन मामलों का निष्पादन कर दिया गया जबकि चार मामलों की सुनवाई की गई।
मिली जानकारी के अनुसार राजस्व कर्मियों द्वारा जांच कर सौंपी गई रिपोर्ट के आधार पर दोनों पक्षों की मौजूदगी में तीन मामलों का निपटारा किया गया। वहीं शेष चार मामलों की सुनवाई के बाद अंचलाधिकारी ने संबंधित पक्षों को समन जारी करने और राजस्व कर्मचारियों को जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।
जनता दरबार के दौरान थाना परिसर में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। मौके पर मांझागढ़ थाना के एएसआई संजय कुमार भी उपस्थित थे। इस बाबत जानकारी अंचल कर्मी श्यामदेव मांझी ने दी।