गोपालगंज बिहार से सुदीश श्रीवास्तव की रिपोर्ट
मांझागढ़/ गोपालगंज । शनिवार को अंचलनिरीक्षक शशिभूषण सिंह ने मांझागढ़ थाना परिसर में जनता दरबार लगा कर 7 मामले का निष्पपदन किये बताते चले कि मांझागढ़ थाना क्षेत्र कर्णपुरा गांव के गणेश साह और अशोक सिंह तथा रामायण कुमार और रामशंकर सिंह ,मीरा टोला गांव के हरिनाथ साह और मौलबी मिया , बैकुंठपुर, गांव के भोज यादव और ओसिहर साह , आदमा पुर गांव के फूलमती देवी और किसनाथ भगत , पैठान पट्टी गांव के मनोज कुमार शर्मा और योगेंद्र साह कविलास पुर गांव के सुशीला देवी और रमेश साह के बीच भूमि विवाद वर्षो से चल रहा था ।जिसके निष्पादन हेतु जनता दरबार मे आवेदन दिए गए थे । जिसका जांच अंचलनिरीक्षक के द्वारा राजस्व कर्मचारी से जांच कराया गया तथा राजस्व कर्मचारी के द्वारा अंचल निरीक्षक को सुपुर्द किये गए रिपोर्ट के आधार पर दोनो पक्ष की मौजूदगी में ,7 मामले का निष्पादन किया गया इस मौके पर मांझागढ़ थाना के ए एस आई संजय कुमार और अंचल कर्मी श्यामदेव मांझी थे ।