शादमान शकील हैदर बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार
बगहा रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार के शाम स्टेशन परिसर पर वंदे भारत ट्रेन के ठहराव होने पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में वाल्मीकि नगर सांसद सुनील कुमार, बगहा विधायक राम सिंह, जदयू और भाजपा एनडीए के तमाम नेता कार्यकर्ता के साथ समाजसेवी डॉ कृष्णमोहन राय , डॉ राजू प्रसाद आदि लोग स्टेशन पर मौजूद थे। दूसरी और ईसीआर रेल समस्तीपुर मंडल के वरीय पदाधिकारी डीएसटी और अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे। स्टेशन अधीक्षक संतोष पांडे, पूर्व स्टेशन अधीक्षक जयकुमार प्रसाद, वाणिज्य इंस्पेक्टर बगहा मो. तबरेज , रक्सौल आरपीएफ इंस्पेक्टर , बगहा आरपीएफ एएसआई इंद्रजीत सिंह, आदि के साथ कई रेलवे के पदाधिकारी कर्मी मौजूद थे। वंदे भारत ट्रेन पाटलिपुत्र से चलकर बगहा रेलवे स्टेशन पर 6:10 शाम पर आगमन हुआ। ट्रेन के आते ही लोगों में एक खास उल्लास दिखने को मिला।

लोगों की भीड़ वंदे भारत ट्रेन को देखने के लिए उम्र पड़ी। लोग ट्रेन के साथ सेल्फी लेते नजर आए। ट्रेन के ठहराव के लिए सांसद सुनील कुमार को बगहा निवासियों ने उन्हें माला और गुलदस्ता देकर धन्यवाद दिया। सांसद ने बताया कि बगहा स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन का ठहराव पर्यटन और विदेशी सीमा होने के कारण बहुत जरूरी था। वहीं सांसद और विधायक , रेलवे पदाधिकारी के द्वारा ईसीआर रेल द्वारा आयोजित पेंटिंग डिबेट प्रतियोगिता में सफल विद्यालय के बच्चों को पुरस्कृत किया गया। रेलवे द्वारा बगहा के कुछ लोगों को ट्रेन में सफर का आनंद भी दिलाया। ट्रेन में अत्याधुनिक तकनीक के साथ कई सारी सुविधाएं उपलब्ध है। वंदे भारत ट्रेन सप्ताह के 6 दिन इसका परिचालन होगा बगहा स्टेशन पर पाटलिपुत्र जाने के लिए सुबह 7:32 बजे खुलेगी वही वापसी में रात 8:02 बजे पहुंचेगी। पटना पहुचने में लगभग 5 घंटे के अंदर यह सफर पूरा होगा । बगहा नगर वासी वंदे भारत ट्रेन के ठहराव से काफी खुश नजर आए।