अनिल कुमार शर्मा मझौलिया पश्चिम चंपारण।
थाना क्षेत्र स्थित धोकराहा पंचायत के वार्ड नंबर 4 दूधा चतुरी गांव स्थित सरकारी पोखरा का पानी विषाक्त होने से उसमें की मछलियां भारी संख्या में मरी हुई पाई गई। बताते चले की उक्त सरकारी पोखरा का डाक वित्तीय वर्ष 2025 26 के लिए वासुदेव शाह के पुत्र किशन साह के नाम पर हुआ है। उक्त सरकारी पोखरा का डाक मत्स्य जीवी संघ के द्वारा किया गया है। किसान साह ने बताया कि पुरानी रंजिश के कारण पोखरा में जहर डाल दिया गया है जिससे पोखरा की मछलियां भारी मात्रा में मर गई है। उन्होंने बताया कि कुछ माह पूर्व ही पोखरा में छोटी-छोटी मछलियों को डाला गया था।
उन्होंने बताया कि भारी मात्रा में मछलियों के मर जाने के कारण उनको भारी क्षति का सामना करना पड़ा है।