विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी, पाँच साल बाद भी न पैसा, न जमीन, उल्टे धमकी!

0
113

सिवान बिहार से पंकज सिंह की रिपोर्ट

सिवान/गोपालगंज, जिले के सराय थाना क्षेत्र के अतारसुवा गाँव निवासी मुराद अली ने एक व्यक्ति पर विदेश भेजने का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी, मारपीट और जान से मारने की धमकी का सनसनीखेज आरोप लगाया है।

मुराद अली के मुताबिक, आरोपी ने योजनाबद्ध तरीके से उनका विश्वास जीतकर दो किस्तों में ₹2,50,000 और ₹1,50,000 रुपये नकद ले लिए। रकम लेने के बाद आरोपी ने अपने नाम से खाता संख्या 78, सर्वे संख्या 584, रकबा 14.886 डिसमिल भूमि का कागज़ और एकरारनामा देकर भरोसा दिलाया कि यदि एक वर्ष में पैसे वापस नहीं किए, तो उक्त राशि पीड़ित की हो जाएगी।

लेकिन पाँच साल बीत जाने के बाद भी न तो पैसे लौटाए गए और न ही जमीन का स्वामित्व दिया गया। उल्टा, जब मुराद अली ने पैसे की मांग की तो आरोपी ने मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।

पीड़ित ने गोपालगंज और सिवान के पुलिस अधीक्षकों को लिखित शिकायत दी, लेकिन अब तक किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं हुई। इस पर आक्रोश व्यक्त करते हुए मुराद अली ने कहा कि यदि शीघ्र न्याय नहीं मिला, तो वे उच्च न्यायालय और मानवाधिकार आयोग का दरवाज़ा खटखटाएंगे।

ग्रामीणों का कहना है कि यदि इस तरह के मामलों में पुलिस त्वरित कार्रवाई नहीं करती, तो अपराधियों के हौसले और भी बुलंद होंगे। अब देखना है कि प्रशासन कब जागता है और पीड़ित को न्याय कब मिलता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here