वाल्मीकि नगर से अभिमन्यु गुप्ता की रिपोर्ट

प्रबुद्ध मंच द्वारा प्रतिभा प्रदर्शित हेतु सांस्कृतिक मंचन स्थानीय कलाकारों द्वारा वाल्मीकि नगर स्थित एक निजी होटल में सोमवार को किया गया।जिसमें जयप्रकाश सागर,मोहन प्रसाद,सुभाष कुमार आदि ने अपने कला कौशल से कार्यक्रम में समा बांध दिया। प्रबुद्ध मंच द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुए विधायक प्रतिनिधि सह समाजसेवी विनय कुमार सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम बच्चों के पढ़ाई के प्रति जागृत करने और स्थानीय प्रतिभा को उचित मंच दिलाने के साथ ही साथ कलात्मक शिक्षा को भी सांस्कृतिक के माध्यम से आगे बढ़ाने के लिए मंच द्वारा कार्य किया जा रहा है। इस मौके पर प्रधान शिक्षक संजय कुमार,कौशल किशोर ठाकुर,फिरोज आलम,तेज नारायण प्रसाद,वीणा गुप्ता,हिमांशु राज,अशुतोष दुवेदी आदि उपस्थित रहे।