वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व में बाघ का हमला: किसान की मौत, ट्रैकर घायल

0
12

विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार

पश्चिमी चंपारण जिले के वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व (वीटीआर) के गोवर्धन वन क्षेत्र अंतर्गत घोड़ा घाट में सोमवार दोपहर बाघ के हमले में एक किसान की मौत हो गई, जबकि एक बाघ ट्रैकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार, खैरहनी गाँव (मनचंगवा पंचायत) निवासी 65 वर्षीय मथुरा महतो अपने धान के खेत की देखभाल कर रहे थे, तभी जंगल से भटके बाघ ने उन पर हमला कर दिया। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही वीटीआर के वनकर्मी और बाघ विशेषज्ञ टीम के साथ घटनास्थल पर पहुँचे। इस दौरान गन्ने के खेत में छिपे बाघ ने 30 वर्षीय बाघ ट्रैकर विजय उरांव पर झपट्टा मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व के निदेशक नेशामणि के. ने बताया कि बाघ की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए विशेष टीम तैनात की गई है और ग्रामीणों को फिलहाल जंगल से दूर रहने की सलाह दी गई है।
प्रत्यक्षदर्शी और ट्रैकर रामविनय उरांव ने बताया, “हमें सूचना मिली थी कि बाघ ने किसान को मार डाला है। मौके पर पहुँचने पर बाघ गन्ने के खेत से अचानक बाहर आया और हमला कर दिया।”वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि बाघ की लोकेशन स्पष्ट होने तक खेत और जंगल की ओर न जाएँ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here