लापता महिला का शव बरामद, सिकरहना नदी के किनारे मिला मृत।

0
118


शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने भेजा पोस्टमार्टम में।


अनिल कुमार शर्मा मझौलिया पश्चिम चंपारण।

मझौलिया में एक बार फिर से एक महिला का शव संदिग्ध अवस्था में मिला हैं। शव सिकरहना नदी के किनारे मिला हैं। परिजनों ने ससुराल पक्ष पर गला दबाकर हत्या का आरोप लगाया है। बताया जाता है कि महिला सोमवार से लापता थी। घटना मझौलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत हरपुर गढ़वा की हैं ।जहां सिकरहना नदी के किनारे एक महिला का शव संदिग्ध हालत में मिला हैं । मृत महिला की पहचान मझौलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बथना निवासी शमशेर आलम की पत्नी नजरुल नेशा (35) वर्ष के रूप में हुई है। जो सोमवार दोपहर से लापता थी।स्थानीय ग्रामीणों ने मंगलवार को नदी किनारे महिला का शव देखा तो इलाके में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर मझौलिया थाना की टीम पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल बेतिया भेज दिया। घटनास्थल पर एफएसएल और डॉग स्क्वॉड की टीम पहुंच कर मामले की छानबीन में जुटी हुई है। प्रारंभिक जांच में पुलिस को महिला के गले पर जख्म के निशान और मुंह से खून निकलने के संकेत मिले हैं। इससे गला दबाकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। मृतिका की मां जैनुला खातून और पिता शेख मजबूला ने ससुराल पक्ष पर सीधा आरोप लगाया है। उनका कहना है कि नजरुल नेशा की हत्या उसी के ससुराल वालों ने गला दबाकर की हैं और शव को नदी किनारे फेंक दिया। परिजनों ने बताया कि मायके और ससुराल के बीच की दूरी महज 500 मीटर है। इसके बावजूद इसके ससुराल पक्ष की तरफ से कोई खोजबीन या जानकारी नहीं दी गई। वहीं घटना के बाद ससुराल पक्ष घर छोड़कर फरार हो गए हैं। जिससे पुलिस का शक और भी गहरा हो गया है। पुलिस ससुराल पक्ष की तलाश में छापेमारी कर रही है। नजरुल नेशा अपने पीछे तीन बेटे और दो बेटियों को छोड़ गई हैं। बच्चों की स्थिति बेहद दयनीय है और पूरा परिवार सदमे में है।मझौलिया थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है। “पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मृत्यु का सही कारण स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल हर एंगल से जांच की जा रही है और परिजनों के आरोपों को ध्यान में रखते हुए कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here