भावी प्रत्याशी स्मिता चौरसिया का जनसंपर्क के दौरान क्षेत्र में मिल रहा जनता का आशीर्वाद

0
10

विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार

बगहा प्रखंड एक अंतर्गत चौतरवा थाना क्षेत्र के ईंमलिसिया जैनी टोला में जनसुराज पार्टी की बगहा विधानसभा 04 की भावी प्रत्याशी स्मिता चौरसिया ने सोमवार को सघन जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने गाँव के हर घर में जाकर ग्रामीणों से संवाद किया, उनकी समस्याओं को सुना और जनसुराज के विचारों से अवगत कराया।

जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि अब तक क्षेत्र में विकास की गति धीमी रही है। सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसी बुनियादी सुविधाओं का अभाव आज भी महसूस किया जा रहा है। महिलाओं ने भी पीने के पानी, स्वास्थ्य केंद्र और विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को अपनी बड़ी समस्या बताया।

इन समस्याओं पर प्रतिक्रिया देते हुए स्मिता चौरसिया ने कहा कि—जनसुराज पार्टी का लक्ष्य सिर्फ़ चुनाव जीतना नहीं, बल्कि जनता की भागीदारी से विकास की नई इबारत लिखना है। गाँव-गाँव जाकर हम जनता से जुड़ रहे हैं। आपके आशीर्वाद और समर्थन से क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और युवाओं के लिए रोजगार की ठोस योजना लागू की जाएगी। हर वर्ग की आवाज़ हमारी प्राथमिकता होगी।

ग्रामीणों ने उनके इस प्रयास की सराहना की और कहा कि इतने लंबे समय बाद कोई प्रत्याशी उनके दरवाजे पर आकर समस्याएँ सुन रहा है। स्थानीय युवाओं ने भी स्मिता चौरसिया के अभियान में उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और उन्हें अपना समर्थन देने का भरोसा जताया।

स्मिता चौरसिया ने अंत में कहा कि—जनसुराज पार्टी की ताकत जनता है। हमारा संकल्प है कि हर वर्ग को बराबरी का अधिकार और विकास का लाभ मिले। आपके सहयोग से हम बगहा विधानसभा को एक आदर्श क्षेत्र बनाएँगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here