बेहोश कर पकड़ा गया नेपाली वृद्ध बाघ।

0
106

किसान की जान लेने के बाद वनकर्मियों को किया था घायल।

विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार

वाल्मीकि नगर। नेपाल के चितवन नेशनल पार्क से भटककर वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व के गोबर्धना वन क्षेत्र में पहुंचे एक वृद्ध बाघ को मंगलवार को वन विभाग की टीम ने ट्रैंकुलाइज़ कर काबू में कर लिया। इससे पहले बाघ ने एक किसान की जान ले ली थी और वनकर्मियों को भी घायल कर दिया था।वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व के मुख्य वन संरक्षक डॉ. नेशामणी के नेतृत्व में विशेषज्ञ दल ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बाघ को बेहोश किया।

वनकर्मियों ने तत्काल उसका प्राथमिक उपचार कर मेडिकल जांच शुरू की। वन अधिकारियों के अनुसार, बाघ की उम्र अधिक होने के कारण वह शिकार के लिए गांव की ओर भटक आया था। मेडिकल टीम के अनुसार, उसके स्वास्थ्य की विस्तृत जांच के बाद उसे पटना स्थित संजय गांधी जैविक उद्यान भेजने की तैयारी की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here