बेतिया में हत्या का 12 घंटे में पुलिस ने किया खुलासा, पत्नी और प्रेमी गिरफ्तार

0
14

विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार

मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में हुए एक ब्लाइंड मर्डर केस को बेतिया पुलिस ने सिर्फ 12 घंटे के भीतर सुलझा लिया है। इस सनसनीखेज वारदात में मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई कार और अन्य सामान भी बरामद कर लिया है। दिनांक 4 जुलाई, 2025 को मुफ्फसिल थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि मछली लोक के पास बरवत लच्छु रोड पर एक अज्ञात शव पड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस की त्वरित कार्रवाई मामले की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। विवेक दीप, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-1 बेतिया के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसे इस घटना का जल्द से जल्द उद्भेदन करने की जिम्मेदारी सौंपी गई।

शव की शिनाख्त और चौंकाने वाला खुलासा

गठित टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए सबसे पहले शव की शिनाख्त की। मृतक की पहचान चुन्नी लाल राम, पुत्र रघुनाथ राम, निवासी परवतिया टोला वार्ड नं.-40, मुफ्फसिल बेतिया के रूप में हुई। जांच आगे बढ़ी तो मामले में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। पुलिस ने मुख्य अभियुक्त विशाल कुमार और मृतक की पत्नी चांदनी देवी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में यह बात सामने आई कि मुख्य अभियुक्त विशाल कुमार और मृतक की पत्नी चांदनी देवी के बीच नजदीकी संबंध थे। हत्या की मुख्य वजह ₹20 लाख का गबन और मृतक की पत्नी के नाम पर जमीन की रजिस्ट्री कराना था। अभियुक्त विशाल कुमार ने मृतक से जमीन लिखवाने के नाम पर ₹31 लाख लिए थे, लेकिन जमीन मालिक को केवल ₹11 लाख ही दिए थे। इस हत्या को साजिश के तहत अंजाम दिया गया था। गिरफ्तार अपराधकर्मियों के विरुद्ध आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस सफल खुलासे से बेतिया पुलिस ने एक बार फिर अपनी कार्यक्षमता का परिचय दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here