रमेश ठाकुर – बेतिया पश्चिम चंपारण,बिहार
दिनांक:- 13-08-2025
बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड द्वारा रवींद्र भवन में भव्य रूप से संस्कृत दिवस समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान वेबसाइट एवं पोर्टल का शुभारम्भ किया गया, साथ ही प्रधानाध्यापकों की कार्यशाला भी संपन्न हुई। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि भाजपा संस्कृत भाषा एवं संस्कृत विद्यालयों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आवश्यकता पड़ी तो संस्कृत शिक्षा को भाजपा के चुनावी घोषणा पत्र में भी शामिल किया जाएगा। डॉ. जायसवाल ने बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष मृत्युंजय झा की नियुक्ति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार ने इस पद के लिए योग्य व्यक्ति का चयन किया है। उन्होंने बताया कि अल्प समय में ही झा ने बोर्ड को आगे बढ़ाने की दिशा में सराहनीय कार्य किया है।

उन्होंने कहा, “संस्कृत के बिना पूजा-पाठ संभव नहीं है। यह हमारी सनातन परंपरा का मूल है, और इसकी पूर्णता संस्कृत के बिना नहीं हो सकती। सरकार संस्कृत विद्यालयों में आधारभूत संरचना के विकास के लिए दृढ़संकल्पित है। कार्यक्रम में बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष मृत्युंजय झा ने भी संबोधन दिया और संस्कृत के प्रचार-प्रसार की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी।इस अवसर पर मंगल पाण्डेय, एस. सिद्धार्थ, संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. लक्ष्मी निवास पांडे, दुर्गेश कुमार राय, चंद्रकिशोर कुमार, धनेश्वर कुशवाहा, अनुरंजन झा, निवेदिता, रामप्रीत पासवान एवं चन्द्रांशु मिश्रा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।