बगहा पुलिस ने पांच घंटे में हत्या कांड का किया पर्दाफाश, सभी आरोपी हथियार समेत गिरफ्तार

0
9

बगहा, 14 अगस्त — विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण बिहार


बीते रात करीब 12:10 बजे बगहा थाना क्षेत्र के मलाही टोला में हुई हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हलचल मच गई। अधोहस्ताक्षरी के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया, जिसमें थानाध्यक्ष पु.नि. शैलेश कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे। SIT ने मात्र पांच घंटे के भीतर हत्या कांड का सफल उद्भेदन करते हुए घटना में शामिल सभी आरोपियों को घटना में प्रयुक्त हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। मौके से एक देशी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए। घटना के संबंध में बगहा थाना कांड सं. 226/25, दिनांक 14.08.2025, धारा 103(1)/3(5) बीएनएस तथा बगहा थाना कांड सं. 227/25, धारा 25(1-बी)ए/26(1)/35 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

ग्रामीणों में राहत की लहर


तेज रफ्तार कार्रवाई और महज़ पांच घंटे में सभी आरोपियों की गिरफ्तारी से ग्रामीणों में राहत और पुलिस पर विश्वास की भावना और मजबूत हुई। एक स्थानीय ग्रामीण ने बताया— “रात में हुई वारदात से हम सब सहम गए थे, लेकिन पुलिस ने इतनी जल्दी अपराधियों को पकड़कर हमारी चिंता दूर कर दी।”

पुलिस की सख्त चेतावनी


अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने कहा— “कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई इतनी ही तेज और सख्त होगी। किसी भी हालत में अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। ”पुरस्कार से नवाज़ी जाएगी SIT टीम तेज और सफल कार्रवाई को देखते हुए SIT टीम के सभी पदाधिकारियों को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है। पुलिस ने अपील की है कि लोग अपराधियों की गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि अपराध की जड़ तक पहुंचा जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here