फ़ूड प्वाइजन से एक ही परिवार के कई लोग बीमार

0
28

गोपालगंज बिहार से जमीरुल हक की रिपोर्ट

गोपालगंज में उस वक्त अफरा तफरी का माहौल हो गया ।जब खाना खाने के बाद एक ही परिवार के करीब एक दर्जन लोग बीमार हो गए जिसमे महिला और बच्चे भी शामिल है। सभी बीमार लोगो को स्थानीय अनुमंडल अस्पताल हथुआ में भर्ती कराया गया जहा चिकित्सको नाजुक हालत को देखते हुए सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया है। यह घटना गोपालगंज जिला हथुआ थाना क्षेत्र के छोटकी बगही गाँव की है।बताया जाता है कि हथुआ थाना के छोटकी बगही निवासी महताब आलम के परिवार में कल देर रात रोटी और आलू चना का सब्जी खाने के बाद अचानक पूरा परिवार बीमार हो गया। सभी लोगो के सर चकराने लगा और उल्टी ,दस्त शुरू हो गया बीमार लोगो मे महताब आलम ,अख़्तरी खातून, नजरुल इस्लाम, रुकैया परवीन, जेबा परवीन सहित लगभग एक दर्जन लोग शामिल है।सभी बीमार लोगो को आनन फानन मर अनुमंडलीय अस्पताल हथुआ में भर्ती कराया गया।जहां था चिकित्सकों ने सदर अस्पताल, गोपालगंज रेफर कर दिया।जहा सभी लोगो का इलाज चल रहा है ,और सभी लोग स्वस्थ है। सदर अस्पताल के चिकित्सक शिवशंकर कुमार ने बताया कि खाना खाने की वजह से एक ही परिवार के लगभग एक दर्जन लोगों का बीमार हो गये।सभी लोगो को फ़ूड प्वाइजन हुआ है ।सभी लोगो का सेम्पल जांच के लिए गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि फूड प्वाइजन होने का क्या वजह है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here