विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार
नारायणपुर (बगहा-2) — स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर नारायणपुर का वातावरण पूरी तरह देशभक्ति के रंग में रंगा हुआ नज़र आया। श्री तपेश्वर संबित रावत, कमांडेंट 21वीं वाहिनी के नेतृत्व में निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा जब नारायणपुर पहुंची, तो कोऑपरेटिव कोचिंग सेंटर नारायणपुर बगहा-2 और सनफ्लावर चिल्ड्रेन्स एकेडमी मलकौली पटखौली बगहा-2 के बच्चों ने अद्भुत उत्साह के साथ स्वागत किया।
छोटे-छोटे हाथों में लहराते तिरंगे, गूंजते जयघोष और मासूम चेहरों पर झलकता गर्व, मानो देश की मिट्टी को नमन कर रहा हो। बच्चों ने माला पहनाकर, पुष्प वर्षा कर, माथे पर तिलक लगाकर और तिरंगा झंडा भेंट कर यात्रा का सम्मान किया। हर तरफ तालियों की गड़गड़ाहट गूंज रही थी, जबकि ‘जय हिंद’ और ‘जय भारत’ के नारे आसमान तक पहुंच रहे थे।
स्थानीय लोगों ने भी तिरंगा यात्रा का स्वागत करते हुए इसे राष्ट्र प्रेम और एकता का संदेश देने वाला ऐतिहासिक क्षण बताया। यात्रा के दौरान लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकलकर तिरंगा लहराते और फोटो खींचते नज़र आए। महिलाओं, बुजुर्गों और युवाओं में समान जोश देखने को मिला।
देश प्रेम और राष्ट्र गौरव को बढ़ाने वाली यह तिरंगा यात्रा न केवल बच्चों के मन में देशभक्ति का जज़्बा जगाने वाली रही, बल्कि क्षेत्र के लिए गर्व और सम्मान का प्रतीक भी बनी। यात्रा के समापन पर ‘वंदे मातरम्’ और ‘भारत माता की जय’ के गगनभेदी उद्घोष के साथ पूरा नारायणपुर देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत हो उठा था।