गोपालगंज बिहार से मंजेश पांडे की रिपोर्ट
भोरे 16 जुलाई 2025:चुनाव चोर गद्दी छोड़ इंडिया गठबंधन चला गांव की ओर नारे के साथ इंडिया गठबंधन ने पंचायत स्तर के कार्यकर्ताओं को लेकर माले कार्यालय भोरे सम्पन्न हुआ कार्यकर्ता कन्वेंशन को संबोधित करते हुए माले के जिला सचिव इंद्रजीत चौरसिया ने कहा कि चुनाव आयोग स्वायत संस्था है वह संविधान के प्रति जवाबदेह है न कि सरकार के प्रति ? मगर अचानक चुनाव आयोग ने sir का कार्य जो शुरू किया है उससे यही लगता है कि चुनाव आयोग सरकार के प्रति जवाबदेह है ,उन्होंने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण कार्य का जो समय सीमा है महज एक सप्ताह बचा है इंडिया गठबंधन के तमाम कार्यकर्ता पंचायत स्तर पर घर -घर जाकर जांच करेंगे कि जिनका sir का फॉर्म, भराया, जिनका फर्म नहीं भराया किनके पास पहचान पत्र है जिसके पास नहीं है ,जिनके पास नहीं है उनसे निवास प्रमाण पत्र ऑन लाइन कराने के लिए प्रेरित करेंगे। कार्यकर्ता कन्वेंशन को माले के प्रखंड सचिव सुभाष पटेल,लालबहादुर सिंह,राघव प्रसाद,कमलेश प्रसाद,अर्जुन सिंह, धर्मेंद्र चौहान ,राजद के प्रखंड अध्यक्ष ऋषि यादव,रबिंद्र राम,शत्रुघ्न यादव,राजेश यादव इत्यादि ने संबोधित किया।