गोपालगंज बिहार से सुदीश श्रीवास्तव की रिपोर्ट
मांझागढ़ /गोपालगंज ।अंचलाधिकारी मुन्ना कुमार ने मांझागढ़ थाना परिसर में जनता दरबार लगाकर भूमि विबाद से सम्बंधित पांच मामले का निष्पादन किये और दो मामले की सुनवाई किये बताते चले कि जनता दरबार मे प्रखण्ड के विभिन्न क्षेत्रों से भूमि से विवाद सम्बन्धित सात मामले निष्पादन हेतु दर्ज कराया गया था ।जिसका जांच अंचला धिकारी के द्वारा राजस्व कर्मचारी और अंचल निरीक्षक से जांच कराया गया राजस्व कर्मचारी और अंचल निरीक्षक के द्वारा जांच कर सुपर्द किये गए रिपोर्ट के आधार पर दोनो पक्ष के मौजदगी में पांच का निष्पादन अंचलाधिकारी के द्वारा किया गया तथा दो मामले की सुनवाई करते हुए राजस्व कर्मचारी और अंचल निरीक्षक को जांच कर रिपोर्ट सुपुर्द करने का निर्देश अंचलाधिकारी के दिया गया । इस मौके पर मांझागढ़ थाना के ए एस आई सजंय कुमार थे ।